Saturday, April 25, 2020

दान

कहते हैं :
कोई भी व्यक्ति आपके
पास तीन कारणों से आता है !
भाव से,अभाव से या प्रभाव से ।
किसी के अभाव को उजागर न होने दें। भगवान कृष्ण कहते थे कि दाएं हाथ से दान करे और बाएं हाथ को भी पता न चले।


No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...