Monday, December 28, 2020

भाव, अभाव, प्रभाव

भाव, अभाव, प्रभाव कहो,
बचपन का रस है मतवाला।
है कौन पदार्थ कहो जग में
जिसमें हो प्रेम पिता वाला।

जो साम्राज्य ह्रदय में बसते हैं,
वह मोल दिए क्या मिलते हैं?
हो सावधान ! युग के निधान
उत्कर्ष मार्ग पर बढ़ते हैं।
PC - Capt Sushil Kumar


No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...