मैं जानता हूँ दुनिया के खेल ये सारे ,
न सफ़ेद , न स्याह कुछ रंग तुम्हारे।
न सफ़ेद , न स्याह कुछ रंग तुम्हारे।
ईमान क्यूँ तड़पे ,बेसुध वक़्त किनारे,
कुफ्र की बस्ती में है क्यूँ रोशन मीनारें।
कुफ्र की बस्ती में है क्यूँ रोशन मीनारें।
काफिला ए जीस्त में यह शोर कैसा है,
रूह की बस्ती में कुछ जिबह हुआ है।
रूह की बस्ती में कुछ जिबह हुआ है।
ज़िंदा लाशों की बारात चलती है ,
शहर में अब कभी न रात ढलती है।
शहर में अब कभी न रात ढलती है।
No comments:
Post a Comment