Saturday, June 13, 2020

अस्तित्व और अस्मिता

वर्षा मेरी संजीवनी है, मेरी माटी मेरा अस्तित्व,
मेरे बैल, मेरा हल, मेरे हाथ ; यही मेरे यन्त्र हैं।
सूखा अस्तित्व सिंच गया है, मेरे यन्त्र चल पड़े हैं,
अस्मिता के बीज हरियाली बन कर छाने वाले हैं।

PC - Capt Sushil kumar




No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...