Friday, May 23, 2008

Solace....

राहतों से डर लगता है ॥
बेचैन जिगर, बेताब नजर,
प्यासी आहें ,खूंखार नजर।
तड़प-तड़प और बिफ़र बिफ़र,
घायल सांसें, बर्बाद शजर।
राहतों........
टूटी- फूटी , गीली -सीली,
एहसास मरे, खामोश ये घर।
है जला जला, कुछ बुझा बुझा,
दीवाना सा मेरा मंजर।
राहतों........
है गिरे पड़े, कुछ लुटे हुए,
कुछ पिटे हुए , मेरे अरमान।
ठहर ठहर, न फेर नजर,
कह दे तू जरा उनका फरमान।
राहतों ........
मौत मौत और jist jist ,
लड़ना -मरना ,पाना खोना।
अब बहुत हुआ ये खेल खुदा,
मैं चला ,नही रोना धोना।
राहतों..........



1 comment:

Unknown said...

chalo accha laga ki no rona dhona.bindaas jine ka.

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...