Sunday, July 13, 2008

The world of dreams .....

ख्यालों में तुमको,साथ मैं देखता हूँ,
कहो न कहो, दिल में कुछ बात होगी.

सवालों में तुम हो, जवाबों में तुम ही,
दिखे न दिखे , दिल में एक आग होगी.

केशुओं में तेरे , भीनी सी खुशबू,
कहती है जैसे, आज कुछ बात होगी.

आंखों में तेरे, जो चमकते सितारे,
कहते हैं मुझसे, आज एक रात होगी.

सावन की बदली , तेरी यह जुल्फें,
जाने न जाने कब बरसात होगी.

मुझे चाहती हो , कहना है मुश्किल,
जाने हसीं कब यह कायनात होगी.

होठों से दिल की कहते हो रुकते,
कब दिल की दिल से मुलाक़ात होगी॥

No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...