Tuesday, July 8, 2008

For some unknown ..........

झुक गयी सी नज़र, कह गए कुछ अरमान,
सिल गए वो होठ, चल पडा एक नगमा।

खामोश तमन्नाएं, उल्फत की ही बोली,
कुछ संगीन हो फिजा, या चाहत की हो होली।

चिरागों सी रोशन , तेरी दो वो आँखें,
सागर से गहरे , लबों के वो प्याले।

जिस्म से दिल तक, तपिश एक कशिश की है,
क्या तुमको बयान हो, खलिश कुछ बची सी है।

है नूर-ऐ-खुदाई, कुछ तुझ में समाया,
आ कर जा फनाह, बन जा मेरा सरमाया।

2 comments:

Anonymous said...

हमेशा की तरह उदास

Anonymous said...

as usual classic and very devlike.

keep it up
but, i thought it was for someone u know.

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...