Tuesday, July 22, 2008

The Messiah...........

मसीहा....
जिस्त-ऐ-मरहम अब नही,
रूह-ऐ-खुदाई खोजता हूँ।
नाम तेरा जुबान पे रख ,
एक रात लम्बी जागता हूँ।
मसीहा....
सब छोड़ तुझको चाहता हूँ,
ख़ाक सा मैं जा बना हूँ।
अब कुछ नही बाकी है मुझमे,
बस छाँव तेरी चाहता हूँ।
मसीहा....
दर्द को जाहिर न करता,
खुशनुमा सपने न तकता।
दस्त का सूखा शज़र मैं,
बस तेरी ही राह तकता।

1 comment:

Anonymous said...

waah waah.
khuda ki bandgi bhi subhanallah

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...