Saturday, October 24, 2020

मछलियों की उम्र

हर दाने के साथ एक काँटा है,
मछलियों की उम्र हो चली है.
कुछ आज पकड़ी जायेंगी और
कुछ कल के लिए बच जाएँगी.

जो बचेंगी,वह भाग्य पर ऐठेंगी,
थैले भर इंसान भी इतराएगा.
सांझ आएगी, फिर सुबह होगी,
काल कुछ गिनती गिनता जायेगा.



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...