Monday, July 27, 2020

प्रश्न चिन्ह

झोले में बंद किताबें,मैंने पढ़ी हैं,
गुरु जी ने बारम्बार पढ़ाई भी।
सीख, समझ कर बड़ा बनूँगा,
माँ ने यह बात बतायी भी।
लेकिन उन पाठों का क्या,
उन प्रश्नों का क्या ?
जिनकी श्रृंखला लम्बी है।
जो मुझसे शुरू हो कर अनंत तक
मन और मष्तिस्क के क्षितिज पर
अनवरत प्रश्न चिन्ह लिए !


No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...