Monday, July 20, 2020

प्रेम

कंकड़ में, पत्थर में, जीव में, जंतर में,
अनहद अनुराग है, कोई वैराग्य नहीं।
त्याग है, समर्पण है, प्रेम पारिजात है ,
प्रेम के बंधन में शब्दों का मोल नहीं।
मौन भी उत्सव है, क्रंदन भी मंगल है,
प्रेम के पल २ को युग का है मोह नहीं।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...