Tuesday, July 7, 2020

सुबह

वह सुबह जिसकी प्रतीक्षा युग युगों से थी,
आज मन के वातायन, उसने ही दस्तक दी।
खिल उठे हैं रोम, कौतुक दृष्टि में है भर रहा,
चहुंओर जैसे राग मंगल कोई अनुपम बज रहा।

सुप्रभात।


No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...