Friday, July 17, 2020

सांझ

रात के चौखट पर खड़ी सांझ के,
कुछ अनमने अटपटे से सवाल हैं।
दबे होठों दिन का हिसाब पूछती,
अपनी सांझ भी कुछ बेहिसाब है।


No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...