Saturday, July 15, 2023

जेठ की दोपहरी

जेठ की दोपहरी में,

मैं ढूंढ रहा था समय के पदचिन्ह।
आज थके पाँव में जूते हैं,
सर पर टोपी और सजीली छतरी भी।
एक दिन वह भी थे,
खाली पाँव, भरा पूरा मन।
खाने, खेलने को जंगल
और सो जाने को पेड़ों की छाँव।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...