Saturday, July 15, 2023

बोझा

बोझा किसके सर पर नहीं है! अब तो व्यक्ति की पहचान उसका बोझा बन चुका है। कहीं अपेक्षा, कहीं अभिमान, कहीं गौरव तो कहीं पीडा।

कई बार तो बोझे के त्याग का बडा सा अदृश्य बोझ। कौन है वह जो उन्मुक्त है, सरल है, सहज है? जो आत्मा और संसार को एकात्म कर अपने मन के रथ का सारथी बन चुका है!



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...