Saturday, July 15, 2023

ऊर्जा

हम सभी भिन्न भिन्न प्रकार की ऊर्जा ही तो है। हमारे आस-पास समस्त पदार्थ, विचार, व्यक्ति, गतिविधियां ऊर्जा के ही तो विभिन्न स्वरूप है।

कुछ सरल है, कुछ सुखद है, कुछ क्लिष्ट है, कुछ दुखद है। और हम कैसी उर्जा हैं, उसके हिसाब से भी तो हम बाकी उर्जा का आकलन करते हैं।
आनंद के साथ अपनी उर्जा को समझना आवश्यक है और लौकिक पारलौकिक उर्जा का आस्था के साथ आनंद लेना ही अनुभव की श्रेष्ठता।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...