Saturday, July 15, 2023

आस्था को हिला दो

सारा खेल ही है, आस्था को हिला दो, व्यवस्था हिल जाएगी।

कम से कम हजार साल से भारत, सामरिक संघर्षों के साथ ही मनोवैज्ञानिक स्तर पर इन आक्रमणों को भी झेल रहा है। परंतु भारतीय मनीषा ने आस्था, विश्वास और व्यवस्था को अभ्युदय के इतने आयाम दिए हैं कि एकांगी एवं जड आस्था की आक्रामक लहरें आ आकर भी समय के साथ कुंद हुई हैं। फिर भी दीवार पर हजार चोटें तो लगी ही हैं।
अव्यवस्था फैलाने वाले हर शक्ति को निकट से निष्पक्षता से देखिए, कहीं न कहीं समावेशी आस्था के शत्रु भी दिख ही जाएंगे।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...