Saturday, July 15, 2023

पथिक

गरजेंगी घटाटोप के अट्टहास बन,

उमडेंगी झंझा के चक्रवात बन।
नभ से तडित बन शक्तिपात होंगे,
ऋतुओं की सृष्टि में शीत ताप होंगे।
पथिक, तुम अनवरत अहर्निश चलना,
सागर की छोर पर किनारे भी होंगे।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...