Saturday, July 15, 2023

आस्था

आस्था एक चमत्कारी शब्द है। सारी बुद्धिमत्ता के पर्यंत, आस्था का अभ्यास करने का प्रयास करना चाहिए।

मुझे स्मरण है जब हमारे पोत सबसे कठिन चक्रवातों के निकट हुआ करते थे। नेतृत्व के रूप में, आपको पोत की जलाभेद्य अखंडता में विश्वास बनाए रखने की आवश्यकता होती है।
ऐसी परिस्थितियों में कोई भी संशय, बिना डूबे भी डुबा देता है।



No comments:

मेरी माँ

भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...