लंका जल रही थी धू धू
These blogs r fondest of my words, closest to my bosom, deeply enriched with the outcomes of an introspective sojourn.... The panoramic view of sinusoidal life and its adornments ....
Thursday, August 27, 2020
यह गाँव है बाबू।
यह गाँव है बाबू।
Tuesday, August 11, 2020
कृष्णा
षड्यंत्रों के यंत्र मन्त्र में डूबी धरती जब,
त्राहि त्राहि हो पीड़ित सी सकुचाती है।
सहज, सरल, सापेक्ष सत्य की रक्षा को,
परम शक्ति जब चिंतित हो अकुलाती है।
दुष्ट, अधम और पापी जब मदमस्त हुए,
छोटे 2 इंद्र सभी, टूट बिखर निस्तेज हुए।
महासमर में पाप विहँसता, पुण्य तड़पता,
धर्म ध्वजा जब आहत, कुंठा में मौन हुए।
सत्य, सनातन लीला करने तब स्वयं चले,
ले रूप कृष्ण का लीलाधर तब स्वयं बढे।
अन्यायी को गति, भक्त को मुक्ति दिया,
जगत गुरु ने महि मंडल कल्याण किया।
विकराल काल से दुष्टों का संधान किया
कृष्णा ने प्रत्येक पापी का नाश किया।
सत्य, समर्पण, निष्ठा को वरदान दिया,
शरणागत का स्नेह सिक्त उद्धार किया।
Friday, August 7, 2020
जीवन का हस्ताक्षर
अभिलाषा का बिंदु नहीं,
मैं जीवन का हस्ताक्षर हूँ।
रूप रंग के कोलाहल में,
जीवन का मैं संवाहक हूँ।
Monday, August 3, 2020
Saturday, August 1, 2020
मेरी माँ
भोजन टेबल पर रखा जा चुका था। नजर उठा कर देखा तो माँ सामने खड़ी थी। सूती साड़ी में लिपटी वह सादगी की प्रतिमूर्ति , चेहरा सर्द बर्फ की तरह शां...

-
Bol Bam - A journey of faith and surrender. (Sultanganj to Deoghar)- Shravan , 2011 It was raining heavily in Kolkata. The streets were ...
-
मैं तम की कालिमा में तड़पता था, ह्रदय भर अंधकार पर बिगड़ता था। प्रकृति के नियमों को कोसता था, बनाया अन्धकार क्यों सोचता था ! थके हारे मैंन...
-
कहते हैं : कोई भी व्यक्ति आपके पास तीन कारणों से आता है ! भाव से,अभाव से या प्रभाव से । किसी के अभाव को उजागर न होने दें। भगवान कृष्ण क...