Thursday, August 27, 2020

यह गाँव है बाबू।


यह गाँव है बाबू।

साइकिल है, झोरा है,
हाट है, बाजार है।
पैडल के मारने से,
चलता संसार है।
बूढ़ा और बच्चा का,
फैला यहाँ जाल है।
तरक्की का पहिया का,
धीमा धीमा चाल है।
जितना होसियार हुआ,
शहर का किरायेदार है।
गाँव का मालिक अब,
शिक्षित बेरोजगार है।
यह गाँव है बाबू।

No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...