Thursday, August 27, 2020

लंका

लंका जल रही थी धू धू

मैं अकिंचन, अविश्वास में डूबा,
अपनी लघुता में कुछ ढूंढ रहा था।
मैं ही हूँ, या मेरे अंदर कुछ और,
साँसों में श्री राम नाम चल रहा था।



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...