Thursday, October 22, 2020

मेरा श्रम

मेरा श्रम ही संसाधन है,
मेरी भूख मेरी प्रेरणा.
मेरी निर्धनता मेरा त्याग
मेरा पहिया मेरा सुभाग.
भूख की भट्ठी में सांस सुलगाऊंगा
कोई आये या न आये
मैं रिक्शा चलाऊंगा.
रौशनी के महासागर से,
मैं एक जुगनू ले कर आऊंगा.
PC - Internet



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...