Thursday, October 22, 2020

विजयी राम

ज्योति हो, उत्कर्ष हो, प्राणों में केवल हर्ष हो. न शीत हो न भीत हो, चहुदिश सुखद संगीत हो. हों राम विजयी युग युगों में, हो धर्म की संस्थापना. तम कहीं भी रह न जाए सत्य की हो साधना.

#Navratri




No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...