Saturday, October 24, 2020

मछलियों की उम्र

हर दाने के साथ एक काँटा है,
मछलियों की उम्र हो चली है.
कुछ आज पकड़ी जायेंगी और
कुछ कल के लिए बच जाएँगी.

जो बचेंगी,वह भाग्य पर ऐठेंगी,
थैले भर इंसान भी इतराएगा.
सांझ आएगी, फिर सुबह होगी,
काल कुछ गिनती गिनता जायेगा.



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...