Saturday, June 13, 2020

दिनमान

संक्रमण कितना विकट हो रात्रि का,
कब कोई दिनमान रोके से रुका है।
सज रहा नभ में अजब मार्तण्ड पथ है,
विश्व के कल्याण का यह ज्योति रथ है।


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...