Saturday, June 13, 2020

आने वाली पीढ़ी के लिए

तुम ! राह बनाना, स्वयं चलना, दूसरों को दिखाना। वही जीता है, जो शिला पर आलेख रच जाता है, खैंच जाता है। तुम स्वयं संघर्ष करना, दुःख से, दैन्य से, अभाव से। और हाँ, अगली पीढ़ी के पग कालीन पर न हों, पर काँटों पर भी नहीं हों। --- आने वाली पीढ़ी के लिए ---




No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...