Saturday, June 13, 2020

बीज और बारिश

जीवन, तत्वों से बनता,तत्वों में ही जा मिलता है,
आपने कौन से तत्वों को जोड़ जीवन उगाये हैं !
आपके विचार, शब्द, आपके कर्म बीज ही तो हैं।
इनको सींच आपने कौन सी फसल उगाई है ?
कुछ बीज अच्छे डालिये, बारिश फिर से आयी है।



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...