Friday, July 25, 2008

The marks......

हाँ अजीब सी येह कहानी है,
लगती मेरी जिंदगानी है।
एक ख्वाब का मलाल कुछ,
कुछ आग सा येह पानी हैं।

मिल गए कुछ खो गए,
अरमान जगे कब सो गए।
अब इस कतार-ऐ-पलक पे,
कुछ शबनमी मंजर हुए।

हंस पडा मेरा मुकद्दर,
रह गए कुछ चोट अन्दर।
घाव कब के मिट चुके जो,
रह गए एक दाग बन कर।

हाँ अजीब सी ......

No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...