Saturday, July 5, 2008

Synopsis of agony....

दर्द तेरी कुछ अजब कहानी।
दबे पाँव आते देखा है,
रोते और रुलाते देखा है।
आँखों में दे जर्द सा सरगम,
चौराहे पे लाते देखा है।
दर्द तेरी....
कभी लबों का सागर तू है,
कभी ख्वाब सी गहराई।
कभी साँस की डोर बंधे तुम,
काफिर को देते हो खुदाई।
दर्द तेरी....
गहरी सी तेरी दुनिया है,
जैसे शाम की परछाई ।
तुम मेरे बरसों के साथी,
तुमको पा नेमत है पायी।
दर्द तेरी कुछ अजब कहानी.

1 comment:

Anonymous said...

This is great info to know.

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...