Monday, July 13, 2020

बेखुदी ....

एक धूप कलेजे की, एक छाँव सी मदहोशी, इस शहर ए इंसान में कोई अपना नहीं होता। बेखुदी का कोई वक़्त, कोई इल्म नहीं होता, कोई जगह नहीं होती, कोई शहर नहीं होता।


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...