Friday, July 17, 2020

जिजीविषा

श्रृंखला हूँ मैं सृजन का, जिजीविषा अम्लान हूँ
परुष परिस्थितियों में बढ़ता प्रेम का आधार हूँ।

जी गया तो मैं न जाने कितने जीवन दान दूंगा
प्राण दूंगा, श्राण दूंगा, मृत्यु पर भी त्राण दूंगा।

PC- Internet




No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...