Tuesday, July 7, 2020

वीर गति

वह तुम्हे सोच सोच मुस्कुराता था,
तुम्हे प्यार करता था, दुलारता था,
चुपके से कुछ बहुत बड़ा कर गया।

वह जो तुम्हारा था, सिर्फ तुम्हारा,
उसने सब कुछ देश को ही दे डाला।
जिसे ईश्वर भी नहीं चुका सकता
वैसे क़र्ज़ तले वो हमें गहरे दबा गया।

PC-Twitter #sacrifice


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...