Monday, July 20, 2020

गति ही जीवन

चलना ही जीवन है, गति ही जीवन रेखा
प्रत्याशा के अंकुर को तुमने है प्रतिपल सींचा।
स्वप्न, सत्य की दूरी के तुम हुए सारथि अविरल,
गंतव्यों की माला का युग वाहन तुमने खींचा।


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...