Friday, July 17, 2020

छाया

मेरी छाया अब मुझसे बढ़ चली है,
सूर्य ढल रहा है, रक्ताभ है गगन।
पशु पक्षी और मैं घरों को चल पड़े,
किसी अधूरेपन में फंसा मेरा मन।


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...