Wednesday, July 15, 2020

मोक्ष

मोक्ष की सीढ़ियां बिछी पड़ी हैं, मद्धिम मद्धिम दिख भी रही हैं। विश्वास है आराध्य पर, आराधना पर, हाड मांस के पांवों के भी पंख लगेंगे। छूटेगा जन्मों का फेरा, हारेगा अँधेरा, चिर विराग को अनुराग के सूर्य मिलेंगे।

PC- Internet


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...