Friday, July 31, 2020

बिहार में बहार

चुप रहो बाबू, बिहार में बहार है,
न आर न पार, सब मझधार है।

चारों बगल यहाँ नदिया का धार है,
पानी के कैंची से कटा घर बार है।

गंगा आ कोसी में बढ़ रहा ज्वार है,
आतम उदास यहां जिनगी पहार है।

करेजा के टुकड़ा को कल से बुखार है,
सुनते हैं डॉक्टर करोना से बीमार है।

डूबत के तिनका नहीं, लाठी के जुगाड़ है,
अबकी बिहार में सचहु बहार है।



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...