Monday, July 27, 2020

सत्य

न दिन है न रात है
न सुख में न दुःख में
न धन है न निर्धनता
न राग में न वैराग में
न शक्ति न दुर्बलता
न जीवन न मृत्यु।

सत्य क्या है ?
तुम, मैं या यह संसार !

अर्धसत्यों के जंगल में, सत्य खोजता हूँ
माया में सत्यम शिवम् सुंदरम ढूंढता हूँ।

PC- Internet


No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...