Saturday, July 15, 2023

गांव

गांव बेचैन है परेशान है, शहर हो जाने के लिए समझो कुछ भी करने को तैयार है। थक गया है वह रुपयों की धीमी धीमी चाल से, पक गया है वह रोटी और दाल से।

खेत है तो पानी नहीं, पानी है तो खेत नहीं। उपज है तो दाम नहीं, जब दाम है तो उपज नहीं। फंस गया है गांव, ग्लोबल बाजार में।



No comments:

क्या रहता, क्या खो जाता है?

सागर सदृश जीवन में उत्तुंग तरंगें स्मृतियों की जब कूल तोड़ कर बढ़ती हों कुछ बह जाता, कुछ रह जाता है। कितने मेरे थे, कितनों का मैं, पर काल बिंद...